रविवार, 8 नवंबर 2009


कुछ अपने बारे में जन्म 05 जून 1968, श्रीडूंगरगढ महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्व विद्यालय, अजमेर से वर्ष 1989 में वाणिज्य स्नात्तक की डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण, तत्पष्चात 1991 में हिन्दी साहित्य में स्नातकोत्तर डिग्री । 
शोध/सर्वे मरूभूमि शोध संस्थान, श्रीडूंगरगढ में वर्ष 1989 से 1991 तक 3 वर्ष मानद शोध सहायक । ‘चूरू अंचल रा लोक देवता अर लोक मान्यतावां’ विषय पर शोध कार्य चालू । साक्षरता के क्षेत्र में सरकारी और गैर सरकारी प्रयास: दशा और दिशा। शिक्षा, समाज और चेतना में शैक्षिक परियोजना की भूमिका ।  
सदस्यता राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर की सरस्वती सभा के सदस्य ( वर्ष 2006 से 2008 तक)। ISBN में पंजीबद्ध रचनाकार । राष्टभाषा हिन्दी प्रचार समिति, श्रीडूंगरगढ के आजीवन सदस्य । वर्तमान में संयुक्त मंत्री । राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ । सार्वजनिक पुस्तकालय, श्रीडूंगरगढ की आजीवन सदस्यता और प्रबंध समिति के पूर्व सदस्य । सत्संग समिति, श्रीडूंगरगढ के संस्थापक मंत्री । राजस्थान अधीनस्थ लेखा सेवा संघ की सक्रीय सदस्यता । 1996 से 1999 तक बाड़मेर जिले का मंत्री पद भार । 1989 से 1994 तक महिला और बाल विकास विभाग, अराजपत्रित कर्मचारी संघ की चूरू जिला इकाई और बीकानेर संभाग का क्षेत्रीय मंत्री पद भार । 
लेखन प्रांतीय और राष्ट्रीय स्तर की पत्र-पत्रिकावों में कहानी, कविता, व्यंग्य, निबंध, आलोचना, लघुकथा, फीचर आलेख आदि का 1986 सें लगातार प्रकाषन । आकाशवाणी के बीकानेर, चूरू, जोधपुर, जयपुर और बाड़मेर केन्द्रों से प्रचुर रचनावों का प्रसारण । दूरदर्शन के कई चैनलों सें भी प्रसारण । कई सम्पादित संकलनोंां में रचनाएं संकलित ।  
प्रकाशन
1. चमगूंगो (आधुनिक राजस्थानी कविता संग्रह) 1991 2. हासियो तोड़ता सबद (आधुनिक राजस्थानी कविता संग्रह ) 1996 3. एक और घोंसला (हिन्दी कहाणी संग्रह ) 1997 4. सपने का सुख (हिन्दी व्यंग्य निबंध संग्रह) 2006 5. तिरंगो (राजस्थानी बाल कविता संग्रह ) 2006 6. सेना के सूबेदार (हिन्दी कविता संग्रह ) 2006 सम्पादन ‘यादां रै आंगणियै ऊभा उणियारा’ (राजस्थानी रेखाचित्र संग्रह )। ‘राजस्थली’ (लोक चेतना की राजस्थानी तिमाही का पिछले 12 वर्षो से प्रबंध सम्पादन)। ‘हस्तक्षेप’ (साहित्यिक फोल्डर के चार अंकों का सम्पादन)। मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार, संस्कृति विभाग-भारत सरकार, राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर, राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर, संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर आदि प्रतिष्ठित एजेंसियों द्वारा आयोजित-प्रायोजित राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय और आंचलिक समारोहो का संचालन । राजस्थान शिक्षाकर्मी बोर्ड का अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक आवासीय प्रशिक्षण शिविर का व्यवस्थापन । 
पुरस्कार और सम्मान राजस्थान सरकार द्वारां उत्कृष्ट साहित्य लेखन के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार 15 अगस्त 2008 (दस हजार रुपये और सम्मानपत्र )। राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर का ‘भगवान अटलानी युवा लेखन पुरस्कार’ 2008 (15 हजार रुपये और सम्मानपत्र ) ।
नगर विकास न्यास,बीकानेर का ‘मैथिलीशरणगुप्त युवा लेखन सम्मान’ ;2007(ग्यारह सौ रुपये और सम्मानपत्र ) । राव बीकाजी संस्थान, बीकानेर द्वारा ‘पंडित विद्याधर शास्त्री अवार्ड’ ;2008 त्रिलोक शर्मा स्मृति संस्थान, श्रीडूंगरगढ द्वारा ‘संवाद सम्मान’ ;2008 लायन्स क्लब इन्टरनेशनल का‘साहित्य शिरोमणी सम्मान’ ;2008 ज्ञान फाउण्डेशन, बीकानेर का ‘ज्ञान श्री सम्मान’ ;2008 स्व.श्री सीताराम राजपुरोहित स्मृति संस्थान, बीकानेर द्वारा ‘राजपुरोहित गौरव सम्मान’ 2009 युवा लेखक संघ, बाड़मेर द्वारा ‘साहित्य मनीषी सम्मान’ ;1998 चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘युवा शक्ति सम्मान’ ;1998 मध्यप्रदेश युवा रचनाकार परिषद का ‘युवा कवि सम्मान’ ;1994 सहस्त्राब्दी हिन्दी सेवी सम्मान ;2001 युवा कवि अवार्ड ;1992 गुजरात युवा लेखक संघ सम्मान ;1995 राजपुरोहित युवा मंच सम्मान ;1994 उमराणी प्रकाशन, निम्बोळ का ‘साहित्य साधक सम्मान’ । पेंशनर्स कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए उपखण्ड प्रशासन, श्रीडूंगरगढ द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सार्वजनिक सम्मान । कई पत्र-पत्रिकावांे और संस्थावांे द्वारा आयोजित कथा, कहानी और कविता प्रतियोगिताओं में रचनाएं पुरस्कृत ।  
पत्रकारिता दैनिक नवज्योति, दैनिक युगपक्ष, नवभारत टाइम्स-जयपुर, दैनिक राष्ट्रदूत, लोकमत, दैनिक भास्कर, दैनिक हिन्दुस्तान-दिल्ली सहित कई प्रतिष्ठित पत्रों के लिए मानद संवाद प्रेषण का कार्य । 
सम्प्रति राजस्थान सरकार की अधीनस्थ लेखा सेवा में कार्यरत । 
सम्पर्क
ravipurohit4u@gmail.com

1 टिप्पणी:

जगजाहिर